आषाढ़ पूर्णिमा पर वेद व्यास जी का जन्म हुआ था, इसलिए
इस दिन को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.


इस साल गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 को है. इस दिन
गुरुओं की पूजा, शुभ कार्य करने से जीवन में सफलता मिलती है.


आषाढ़ पूर्णिमा 20 जुलाई को शाम 5.59 पर शुरू होकर 21
जुलाई को दोपहर 03.46 तक रहेगी.


इस साल गुरु पूर्णिमा बहुत खास हैं क्योंकि इस दिन सर्वार्थ
सिद्धि योग, और प्रीति योग का संयोग बन रहा है.


ऐसे में गुरु, विष्णु जी की पूजा और शुभ कार्य सिद्ध
होंगे. व्रती के दुख, दोष दूर होंगे.


गुरु पूर्णिमा के दिन 'ॐ बृ बृहस्पतये नमः' मंत्र का जाप
कम से कम 108 बार जरूर करें. इससे बृहस्पति मजबूत होता है.


इस दिन घर में गुरु यंत्र की स्थापना करने से करियर में तरक्की
के रास्ते खुलते हैं.


गुरु पूर्णिमा पर दान में अन्न, धन, किताबें, आदि देना चाहिए.
इससे सुख सुविधाओं में वृद्धि होती है.


Thanks for Reading. UP NEXT

जुलाई 2024 की लकी राशियां,जिन्हें मिलेगा भाग्य का साथ

View next story