शास्त्र में गुरु पुष्य नक्षत्र को बहु शुभ पुण्य पवित्र और महत्वपूर्ण
कल्याणार्थ माना जाता है.


इस साल का आखिरी गुरु पुष्य नक्षत्र 21 नवंबर 2024
को है.


इस नक्षत्र के दौरान की गई पूजा सुख, सौभाग्य और समृद्धि
लेकर आती है. खरीदारी, निवेश के लिए ये दिन सबसे शुभ है.


गुरु पुष्य नक्षत्र में भगवान गणेश, विष्णु जी, बृहस्पति
देव और महालक्ष्मी का विशेष अभिषेक करें.


गुरु पुष्य नक्षत्र पर शंख खरीदने और उसकी पूजा
करने की परंपरा है. इससे धन-संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है.


गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल
अर्पित करना चाहिए, इससे बृहस्पति कुंडली में मजबूत होते हैं.


बृहस्पति की कृपा से संतान, शिक्षा, वैवाहिक जीवन में
सुख प्राप्त होता है. भाग्य का साथ मिलता है.


धनवान बनना चाहते हैं तो पुष्य नक्षत्र पर अन्न, धन,
जूते-चप्पल, कपड़े, पढ़ाई की चीजें, दवाइयां दान करें.