अमावस्या के दिन चंद्रमा का पूरी तरह अस्त हो जाता है.
इसलिए इसे अमावस्या की भयानक काली राती कहा जाता है.


अमा‍वस्या के दिन पिशाच, निशाचर, नकारात्मक ऊर्जा
अधिक सक्रिय हो जाती है.


हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि पितरों को याद करने का दिन
होता है.


ऐसे में अमावस्या के दिन बाल, नाखून आदि नहीं काटना
चाहिए. इससे दोष लगता है.


अमावस्या के दिन बाल कटवाने से पितृ दोष लग सकता है.



अमावस्या तिथि पर ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.



अमावस्या के दिन किसी दूसरों के घर भोजन नहीं करना
चाहिए, इससे पुण्‍यों का क्षय होता है.


अमावस्या पर मांस, मदिरा, तामसिक भोजन नहीं करें,
मान्यता है इससे आर्थिक रूप से नुकसान होता है.