भोजन ग्रहण करने के कुछ नियम हैं, इसमें शुद्धता और पौष्टिकता का
विशेष ध्यान रखा जाता है, लेकिन जब इसमे बाल निकल आए तो ये शुभ नहीं


खाने में बाल निकलना नकारात्मक उर्जा का प्रतीक है.



शास्त्रों के अनुसार खाने में बाल निकलना खराब राहु का संकेत देता है.



हिंदू धर्म में भोजन के समय मुंह में बाल आना अशुभ माना जाता है.



इसे किसी घटना के आगमन का संकेत माना जाता है.



राहु के प्रभाव से आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खाने में बाल कई रोगों को भी जन्म देता है.



अगर पितृ पक्ष के दौरान खाने में बाल निकले तो ये पितृ दोष का प्रतीक है.



खाने में बार-बार बाल निकलना मानसिक अशांति का संकेत देता है.