हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है.



इस दिन दुनियाभर में लोग भूतों की पोशाक पहनते हैं.



हैलोवीन की शुरुआत ब्रिटेन और आयरलैंड से हुई थी.



माना जाता है कि हैलोवीन वाले दिन मृत आत्माएं धरती पर आती है.



लोग इन आत्माओं को खुश करने के लिए बॉन फायर का आयोजन करते हैं.



हैलोवीन के दिन लोग तरह तरह की डरावनी कॉस्टयूम पहनना पसंद करते हैं.



बच्चों के लिए हैलोवीन का दिन ट्रिक एंड ट्रीट का होता है.



इस दिन बच्चे घर घर जाकर टॉफी और चॉकलेट जमा करते हैं.



हैलोवीन पर तरह तरह की पार्टियां आयोजित की जाती है.



इस दिन डरावनी कहानियां सुनने की परंपरा है.