हनुमान चालीसा पाठ करना बहुत फलदायी माना गया है.



अंजनीपुत्र हनुमान को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी का पाठ करना चाहिए.



लेकिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के कुछ नियम हैं.



जानते हैं आखिर 1 दिन में कितनी बार हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना चाहिए.



हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना 100 बार करना चाहिए.



लेकिन अगर 100 बार करना संभव ना हो,



हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम 7, 11, या 21 बार कर सकते हैं.



हनुमान चालीसा में इस बात को कहा गया है, 'जो शत बार पाठ कर कोई। छूटहि बंदि महा सुख होई'



जो कोई भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करता है वह बंधनो से मुक्त हो कर आनंद की प्राप्ति करता है.