हनुमान जी पृथ्वी पर कब तक रहेंगे?



हनुमान जी हमारे बीच इस धरती पर मौजूद हैं



हर युग में हनुमान जी को किसी ना किसी रूप में देखा गया है



यदि आप त्रेता युग में हनुमान जी के जन्म और कार्यों के बारे में बात करेंगे



तो पुराने ग्रंथ में हनुमान जी की मृत्यु के बारे में उल्लेख नहीं किया गया है



बल्कि उन्हें चिरंजीवी बताया गया है, यानि जो हमेशा अमर रहेंगे



कई हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार हनुमान जी अमर हैं



क्योंकि उनकी उपस्थिति का उल्लेख



त्रेता युग और यहां तक कि द्वापर युग में भी किया गया है



कलियुग में भी हनुमान जी के होने का वर्णन मिलता है