नींबू और मिर्च सब्जी जरुर है लेकिन वास्तु में भी इसका
खास महत्व बताया गया है.


नींबू खट्टा और मिर्च तीखी होती है, यह दोनों ही तासीर
किसी व्यक्ति ध्यान को भंग में कारगर माने गए हैं.


यही वजह है कि बुरी नजर से बचने के लिए घर बाहर
हरी मिर्च के साथ नींबू लटकाया जाता है.


घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा
दूर रहती है.


वहीं कई लोग इसे दुर्घटना से बचने के लिए अपनी
गाड़ी में भी लटकाते हैं.


इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह है कि नींबू का खट्टापन
और मिर्च का तीखापन काफी तेज गंध छोड़ता है.


इसकी गंध से मक्खी-मच्छर घर के अंदर नहीं आते.



नींबू और मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं, इसे दरवाजे
पर टांगने से वातावरण शुद्ध रहता है.