सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है.

इस वर्ष हरियाली तीज का व्रत बुधवार, 07 अगस्त 2024 को रखा जाएगा.

सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए यह व्रत रखती है.

इस दिन व्रत रखकर महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं.

मान्यता है कि पूरे 16 श्रृंगार कर महिलाओं को हरियाली तीज की पूजा करनी चाहिए.

16 श्रृंगार कर पूजा करने से मां पार्वती प्रसन्न होकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं.

महिलाओं के सोलह श्रृंगार हैं-शादी का जोड़ा, केशविन्यास, मांग टीका, सिंदूर, बिंदी, चूडी,

कोहल, नथ, कान के छल्ले, हार, पायल, बाजूबंद, बिछिया, मेंहंदी, आलता, कमरबंद आदि.

हरियाली तीज के साथ ही कजरी और हरतालिका तीज में भी 16 श्रृंगार करना चाहिए.

इसके अलावा करवा चौथ की पूजा में भी सुहागिनों को पूरे 16 श्रृंगार करने चाहिए.