हरियाली तीज 7 अगस्त 2024 को है. पहली बार जो
स्त्रियां ये व्रत कर रही हैं वो पूजा के नियम जरुर ध्यान रखें.


हरियाली तीज व्रत निर्जला और फलाहार दोनों तरीके से रखा
जाता है. क्षमता अनुसार आप व्रत कर सकती हैं.


परंपरा के अनुसार शादी के बाद का पहला हरियाली तीज
व्रत मायके में रखा जाता है.


इस व्रत में हरे रंग का विशेष महत्व है, इसलिए हरे रंग की
साड़ी, चूड़ी पहनें, मेहंदी लगाएं. इससे सौभाग्य बढ़ता है.


इस दिन व्रती काले और सफेद रंग के वस्त्र, चूड़ियां न पहनें.
दोपहर के समय सोना वर्जित है.


हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार कर पूजा करें. ध्यान रहे कि
पूजा में कथा जरुर सुनें या पढ़े, इसके बिना व्रत पूरा नहीं होता.


तीज के दिन सुहागिन महिलाएं पूजा के बाद माता रानी को
चढ़ाया हुआ सिंदूर मांग में भरें. इससे सुहाग की आयु लंबी होती है.


हरियाली तीज व्रत का पारण कई जगह रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने
के बाद तो कहीं अगले दिन किया जाता है. मान्यता अनुसार इसका पालन करें.