तीनों धर्मों के लोग ईश्वर पर अटूट विश्वास करते हैं



हिंदू धर्म में पूजा की जाती है, तो इस्लाम में नमाज़ अदा की जाती है, ईसाई धर्म में प्रेयर की जाती है.



इसलिए ईश्वर को हिंदू धर्म में देवी-देवताओं, तो इस्लाम में अल्लाह, तो ईसाई धर्म में गॉड के रूप में जाना गया है.



तीनों धर्मों में दान और सेवा का बहुत महत्व है.



तीनों धर्मो में प्रार्थना महत्तवपूर्ण है.



सत्य और ईमानदारी के रास्ते पर चलने की बात हर धर्म में कही जाती है.



यह नैतिकता का प्रमुख हिस्सा है



तीनों धर्मों में अंहिसा और प्रेम का संदेश दिया गया है.



इससे सभी के मन में दया और करूणा का भाव उत्पन्न होता है.