हिंदुओं के पूजा में अगरबत्ती क्यों जलाई जाती हैं



ज्योतिष की मानें तो अगरबत्ती जलाने से घर में सुख और समृद्धि आती है



अगरबत्ती जलाने से निकलने वाला धुआं घर में मौजूद बुरे प्रभाव



यानी नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है



भारतीय परंपरा और सनातन धर्म में धूप, दीप, यज्ञ-हवन और इसके अलावा



अगरबत्ती पूजा का महत्वपूर्ण हिस्सा है



भगवान की पूजा शुरू करने से पहले अगरबत्ती जलाते हैं



पूजा के दौरान अगरबत्ती जलाना शुभ मानी गई है



इसे सुगंध के जरिए नकरात्मक उर्जा खत्म होती हैं



पूजा करने से सकरात्मक उर्जा आती हैं