हिंदू धर्म में गाय का विशेष महत्व है.



मान्यताओं के मुताबिक गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है.



गाय की सेवा करने से व्यक्तिों को काफी पुण्य मिलता है.



गाय की सेवा करने से कुंडली में दोषों से मुक्ति मिलती है.



गाय को रोटी खिलाने से घर में सुख-शांति आती है.



जिन लोगों का बुध ग्रह कमजोर है, उन्हें गाय को चारा खिलाने से लाभ मिलता है.



शनि की महादशा है तो काली गाय की सेवा करने से महादशा से बचा जा सकता है.



जिन लोगों की विवाह में देरी है तो उन्हें गाय को रोटी और गुड़ खिलाना चाहिए.



कुंडली में मांगलिक दोष है तो लाल गाय को गुड़ चना खिलाना चाहिए.



गाय की सेवा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.