हिंदू धर्म में विवाह और विवाह के बाद भी कई नियम होते हैं.

जान लीजिए कि बेटियां अपने मायके से क्या नहीं लाएं.

शादीशुदा बेटी को मायके से कांच का सामान नहीं लाना चाहिए.

माता-पिता अपने बेटी को काले या सफेद रंग कपड़े नहीं दें.

साथ ही धारदार चीजें जैसे चाकू-छुरी भी बेटी को न दें.

बेटियों को मायके से माचिस भी नहीं लानी चाहिए.

मासिक के साथ ही गैस चूल्हा या कोई ज्वलशील चीज नहीं दें.

बेटी को मायके से अचार भी नहीं लाना चाहिए.

मायके से अचार लाने से रिश्तों में खटास पैदा होती है.