आत्मा, व्यक्ति के उस हिस्से को कहते हैं जो दिव्यता का हिस्सा है.



आत्मा, शाश्वत तत्त्व है और मृत्यु के बाद भी इसका विनाश नहीं होता.



आत्मा को ना तो छुआ जा सकता है, ना देखा जा सकता है और ना ही नष्ट किया जा सकता है.



आत्मा, शरीर छोड़ती है और ब्रह्मांड में विलीन हो जाती है.



जानतें हैं आत्मा के वजन पर हुए शोध के बारे में.



डॉक्टर डंकन मैकडॉगल ने एक प्रयोग के ज़रिए दावा किया था कि आत्मा का वज़न 21 ग्राम होता है.



मैकडॉगल ने छह मरीज़ों के शरीर के वज़न में मौत के समय हुए बदलाव को मापा था.



इनमें से एक मरीज़ का वज़न 21.3 ग्राम कम हो गया था.



इस आधार पर मैकडॉगल ने निष्कर्ष निकाला कि आत्मा का वज़न 21 ग्राम होता है.



मैकडॉगल खुद भी इस शोध को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे.



इसलिए, आत्मा के वज़न को लेकर वैज्ञानिक समुदाय में आम सहमति नहीं है.