हिंदू धर्म चीन में एक कम प्रचलित धर्म है



जानते हैं आज के समय में चीन में कितनें हिंदू मंदिर हैं.



चीन में कुछ समय पहले एक हिंदू मंदिर हुआ करता था.



1000 वर्ष पहले चीन में हिंदू मंदिर थे.



सुंग राजवंश के समय दक्षिण चीन के फ़ूच्यान प्रांत में कई हिंदू मंदिर थे,



अब केवल उनमें से सिर्फ खंडहर ही बचे हैं.



इन मंदिरों की शैली दक्षिण भारतीय मंदिरों जैसी थी



चीन में बौद्ध धर्म प्रमुख धर्म है.



लेकिन वर्तमान समय में चीन में कोई हिंदू मंदिर नहीं है.