धार्मिक मान्यता है कि जिस घर में तुलसी पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं. घर में अगर एक से अधिक तुलसी का पेड़ है, तो इसमें कोई परेशानी नहीं है. अगर आपके घर में एक से अधिक तुलसी है, तो इस बात का ध्यान रखें कि ये संख्या विषम (ऑड) हो. घर में तुलसी के पौधे 1, 3, 5, 7 अंकों की संख्या में लगाएं. तुलसी के पौधे को पूर्व और उत्तर पूर्व दिशा में ही लगाएं. सोमवार, रविवार और बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाना अच्छा नहीं माना जाता. एकादशी और रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए, इससे दोष लगता है. रोजाना शाम को तुलसी के नीचे दीपक लगाकर श्रीहरि के मंत्रों का जाप करने से सोया भाग्य जाग उठता है, ऐसी मान्यता है.