मंगलवार के दिन हनुमान जी को कैसे खुश करें?



मंगलवार के दिन सुबह स्‍नानादि के बाद हनुमान मंदिर जाएं



भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं



साथ ही हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, माला पहनाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं



इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें



इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है



साथ ही पूजा के समय राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए



इस विधि से पूजा करने से हनुमान जी अपने भक्तों के सभी बाधाओं को शीघ्र दूर कर देते हैं



इस दिन पूजा-पाठ करने से सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं



और परेशानी दूर हो जाती है. इसलिए हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है