बच्चों को नजर बहुत जल्दी लगती है.



बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए करें यह उपाय



बच्चे के कमरे में नीला बुरी नज़र का ताबीज़ लटकाएं.



बच्चे की कलाई पर काला धागा बांधें.



बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए काजल लगा सकते हैं



बच्चे के ऊपर से 7 लाल मिर्च, थोड़ा नमक, और राई घड़ी की दिशा में घुमाएं और फिर जला दें.



सरसों के तेल में रुई की बाती बनाकर उसे बच्च के ऊपर से 7 या 11 बार घुमाएं और फिर जला दें.



शनिवार के दिन बच्चे के ऊपर से झाड़ू को 7 बार उल्टी दिशा में घुमाएं.



बच्चे के बाएं पैर की चप्पल लेकर उसे बच्चे के ऊपर से 7 बार उल्टी दिशा में घुमाएं और फिर बाहर रख दें.



बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार फिटकरी उतारें और फिर उसे जला दें.