हिंदू धर्म में प्रतिदिन पूजा-पाठ करने का महत्व है. पूजा में कुछ लोग अगरबत्ती तो कुछ दीपक जलाते हैं. जानते हैं दीपक या अगरबत्ती क्या जलाना शुभ होता है. धार्मिक मान्यता है कि पूजा में दीपक जलाना शुभ होता है. दीप जलाने से सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय होती है. वहीं पूजा में अगरबत्ती जलाना अशुभ माना जाता है. इसका कारण यह है कि अगरबत्ती बांस बनी होती है. हिंदू धर्म में बांस जलाने को अशुभ माना जाता है. बांस जलाने से वंश वृद्धि में बाधा आती है और पितृ दोष लगता है. इसलिए अगरबत्ती की अपेक्षा पूजा में दीप जलाना अधिक शुभ है.