सनातन धर्म में एकादशी का व्रत सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.
सनातन धर्म में एकादशी का व्रत सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.


एकादशी व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को मोक्ष, सुख, समृद्धि
मिलती है. तमाम पाप कर्मों से छुटकारा मिलता है.


एकादशी व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को मोक्ष, सुख, समृद्धि
है लेकिन इस दिन कुछ नियमों का पालन जरुर करें.


एकादशी के दिन बाल नहीं धोना चाहिए, इससे कुंडली में
चंद्रमा कमजोर होता है. खासकर स्त्रियां इस दिन बाल न धोएं.


एकादशी व्रत करने वाले इस दिन न ही बाल धोएं, न ही
बाल कटवाएं. साथ ही नाखून भी न काटें, इससे दोष लगता है.


मान्यता है कि जो स्त्रियां एकादशी व्रत में बाल धोती हैं उनके
पति की आयु प्रभावित होती है, धन हानि होती है.


एकादशी का व्रत बेहद कठिन होता है लेकिन इसका
प्रभाव भी शक्तिशाली होता है.


सालभर में 24 एकादशी आती है, ऐसे में जो एकादशी व्रत
करते हैं वो एक दिन पहले ही बाल धो लें.