iphone 16 9 सितंबर, 2024 को लॉन्च हो चुका है. यह apple का 17वां iphone लॉन्च इवेंट था. iphone 16 का लॉन्च बहुत ही शुभ लग्न में हुआ था. तुला लग्न में iphone 16 लॉन्च हुआ है, तुला लग्न के स्वामी शुक्र हैं. ग्रहों की स्थिति को देखें तो iphone 16 लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल होगा. iphone 16 को खरीदना चाहिए या नहीं. अंक ज्योतिष से जानें तो इसका मूलांक है 7 न्यूमेरुलॉजी में मूलांक 7 केतु का अंक है. iphone 16 को लोग पसंद करेंगे और तेजी से इस मॉडल की ब्रिकी होगी. अगर आप भी नए iphone 16 को खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको कुछ दिन इंतजार करके इस फोन को लेना चाहिए.