इस्‍लाम धर्म में शैतान को क्या कहते हैं



इस्लाम में शैतान को 'इब्लीस' के नाम से जाना जाता है.



इसके अलावा, उसे 'अल-शैतान' (दानव)



'अदु अल्लाह' (ईश्वर का दुश्मन) भी कहा जाता है.



शैतान एक जिन्न था.



शैतान ने आदम के सामने सजदा करने से इंकार कर दिया था.



शैतान के बारे में कुरान और हदीस में ज़िक्र मिलता है.



शैतान को बुराई का प्रतीक माना जाता है
जिस वजह से उसे जन्नत से निकाल दिया गया था.


हज के दौरान शैतान को पत्थर मारने की रस्म होती है.