7 जुलाई 2024 का दिन बहुत खास माना जा रहा है.



इस दिन से जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ होने वाला है.
उड़ीसा के पुरी में रथ यात्रा उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है.


यात्रा का उत्सव 10 दिन तक चलता है. यात्रा का आगाज
आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि से दशमी तक चलती है


रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और
भाई बलराम के संग रथ पर सवार होकर भ्रमण के लिए निकलते हैं.


मान्यता है कि रथ यात्रा का साक्षात दर्शन करने
भर से ही 1000 यज्ञों का पुण्य फल मिल जाता है.


रथ यात्रा में जो व्यक्ति जगन्नाथ जी की यात्रा में शामिल होकर
रथ यात्रा में जो व्यक्ति जगन्नाथ जी की यात्रा में शामिल होकर


इस विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा में भाग लेने मात्र से संतान संबंधी
समस्याएं दूर हो जाती हैं.


मान्यता है कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगवान स्वंय भक्तों का
हाल जानने गर्भग्रह से बाहर आते हैं और उनके दुख दूर करते हैं.


Thanks for Reading. UP NEXT

रावण की ससुराल यूपी में कहां है ?

View next story