जगद्धात्री पूजा दुर्गा पूजा के एक महीने बाद मनाई जाती है.



जगद्धात्री पूजा बंगाल में मनाया जाने वाला प्रसिद्ध उत्सव है.



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा को संसार की देवी यानि की जग देवी माना जाता है.



जगद्धात्री पूजा में मां दुर्गा की पूजा की जाती है.



बंगाल में जगह-जगह सुंदर पंडाल सजाकर मां दुर्गा की स्थापना की जाती है.



भक्त मां दुर्गा की पूजा भक्ति भाव के साथ करते हैं.



इस वर्ष जगद्धात्री पूजा 10 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी.
यह पूजा 8 नवंबर से शुरु होगी और 11 नवंबर को खत्म होगी.


जगद्धात्री पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है.



देवी की मूर्ति पर फूलों की माला और लाल रंग का वस्त्र चढ़ाया जाता है.