जन्नत शब्द का जिक्र कुरान में करीब आठ बार मिलता है. इसे स्वर्ग भी कहा जाता है.

इस्लाम के अनुसार, जीवन में जो अच्छे कर्म करता है उसे जन्नत नसीब होती है.

खुदा की खिदमत में जिंदगी लगाकर जान कुर्बान करने वालों को भी जन्नत नसीब होती है.

लेकिन जन्नत नसीब होने के बाद जन्नत में क्या मिलता है, आइये जानतते हैं.

इस्लामिक मान्यता है कि जन्नत ऐसी जगह है, जहां सभी कष्ट खत्म खत्म हो जाते है.

कहा जाता है कि अल-रय्यान नामक दरवाजे से जन्नत में प्रवेश किया जाता है.

जिन्हें जन्नत नसीब होती है, उन्हें 72 खूबसूरत हूरें मिलती हैं.

बताया जाता है कि इन हूरों खूबसूरती के आगे सूरज की रोशनी भी कम पड़ जाती है.

जन्नत में रहने के लिए घर भी मिलता है, जिसमें नौकर चाकर भी होते हैं.