हर माह शिवरात्रि पड़ती है. मासिक शिवरात्रि देवों के देव महादेव को समर्पित है. हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि पड़ती है. पंचांग के अनुसार माघ माह की मासिक शिवरात्रि जनवरी माह में पड़ेगी. जनवरी महीने में 27 तारीख को मासिक शिवरात्रि होगी. संयोग से इस दिन सोमवार है. मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करता है उसे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि के व्रत का बहुत ही खास महत्व है. मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भक्तों की परेशानियां दूर होती हैं.