बाल दिवस 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं.



इस दिन यानि 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद (प्रयागराज) में जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था



जवाहरलाल नेहरू के जीवन से जुड़ी एक ऐसी घटना मिलती है, जिससे वे हैरान रह गए थे



जवाहरलाल नेहरू ज्योतिष पर विश्वास नहीं करते थे,



लेकिन वरिष्ठ पत्रकार दुर्गादास “फ्राम कर्जन टू नेहरू एंड आफ्टर” किताब में



बताते हैं कि कैसे वे ज्योतिष के ज्ञान का लोहा मानने लगे थे.



जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में शामिल एक मंत्री थे, जिनका ज्योतिष पर अटूट विश्वास था.



इनको एक ज्योतिष ने बताया कि मौलाना आजाद को चोट लगेगी और चार दिन बाद उनकी मौत हो जाएगी.



ज्योतिषी की इस भविष्यवाणी के बारे में जब जवाहरलाल नेहरू को बताया गया तो



उस मंत्री को डांट लगाई. लेकिन जब ये भविष्यवाणी सच साबित हुई तो जवाहरलाल नेहरू भी हैरान रह गए.



1962 में जब जवाहरलाल नेहरू गंभीर बीमार पड़े तो किसी ने तबके योजना मंत्री गुलजारी लाल नंदा



जो बाद में प्रधानमंत्री भी बने. उन्होने कुंडली दिखाने के लिए जोर दिया.



नेहरू ने सलाह मानकर एक ज्योतिषी को कुंडली दिखाई. ज्योतिषी ने उनका करीबी



दोस्त धोखा दे सकता है. उसी साल चीन ने भारत पर आक्रमण कर दिया.



इन घटनाओं के बाद उनका ज्योतिष को लेकर यकींन होने लगा.