जया एकादशी, यह दिन श्री हरि को समर्पित है.



इस दिन भगवान को प्रसन्न करने के लिए, आप भोग में इन चीजों शामिल जरूर करें.



आइए जानते हैं , कि श्री हरी को जया एकादशी के दिन किन चीजों का भोग लगाएं.



इस दिन श्री हरी और मां लक्ष्मी की पूजा के बाद, ईश्वर को भोग लगाएं.



इस दिन आप भोग में श्री हरी को तुलसी और पंचामृत भोग में जरूर लगाएं.



कहते हैं, तुलसी बिना भगवान विष्णु भोग स्वीकार नहीं करते हैं.



और पंचामृत को भोग में शामिल करने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.



इसके अलावा आप साबूदाने की खीर, फल और मिठाई का भोग लगा सकते हैं.



जया एकादशी पर भोग लगाते समय, आप श्री हरी का यह मंत्र का जरूर जापे.



त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।, गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।



इस मंत्र का अर्थ है, जो भी मेरे पास है वो आपका ही दिया हुआ है और आपको ही समर्पित है.



कृपा करके इस भोग को स्वीकार करें भगवान.