जुलाई में हिंदू कैलेंडर का आषाढ़ चल रहा है.
साथ सावन भी शुरू हो रहा है.


वहीं इस महीने कई महत्वपूर्ण
व्रत-त्योहार भी पड़ रहे हैं.


साथ ही बुध, मंगल, सूर्य और शुक्र जैसे बड़े ग्रह
भी जुलाई में अपनी राशि बदलेंगे.


ऐसे में धार्मिक दृष्टिकोण से जुलाई का महीना
बहुत खास रहने वाला है.


आइये जानते हैं जुलाई में आपको किन
कामों से बचना चाहिए.


17 जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा. इसके बाद कोई
भी शुभ-मांगलिक कार्य न करें.


जुलाई में आषाढ़ और सावन रहेंगे, जोकि विष्णु जी और
भगवान शिव से संबंधित है.


इसलिए इस महीने मांसाहार भोजन और
मांस-मंदिरा के सेवन से दूर रहें.


यह बारिश का मौसम भी होता है. इसलिए अपने
आहार-विहार का भी ध्यान रखें.


जुलाई माह में अपनी क्षमतानुसार गरीबों और
जरूरतमंदों में दान-दक्षिणा भी करें.