सौरमंडल के दो सबसे चमकीले ग्रह यानी मंगल और बृहस्पति नजदीक होंगे.

आसमान में मंगल और बृहस्पति ग्रह एक दूसरे के करीब से गुजरेंगे.

मंगल-बृहस्पति युति का यह दुर्लभ नजारा 14 अगस्त 2024 को दिखाई देगा.

भारतीय समयानुसार आप 14 अगस्त की मध्यरात्रि 2 बजे से भोर तक इसे देख सकेंगे.

इस समय मंगल और बृहस्पति वृषभ राशि के साथ उत्तरपूर्वी रात्रि आकाश में उदय होंगे.

इस दौरान बृहस्पति मंगल ग्रह से 20 गुणा अधिक चमकीला दिखाई देगा.

पृथ्वी से इन ग्रहों को देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि ये एकदम करीब आ गए हैं.

लेकिन वास्तव में मंगल और बृहस्पति लगभग 500 मिलियन किमी आगे पृथ्वी की ओर स्थित होगा.