हिंदू धर्म में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए
पूजा में उनके प्रिय भोग अर्पित किए जाते हैं.


काल भैरव और हनुमान जी को इमरती बेहद प्रिय है.



मान्यता है कि कालाष्टमी या काल भैरव जयंती पर बाबा भैरव
को इमरती का भोग लगाया जाए तो रोग, दोष दूर होते हैं


वहीं मंगलवार के दिन इमरती का प्रसाद बांटने पर हनुमान
जी की शक्ति प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है.


काल भैरव शिव के रौद्र स्वरूप हैं, इनकी कृपा से व्यक्ति
काल के भय से मुक्ति पाता है.


काल भैरव जयंती इस साल 23 नवंबर 2024 को है.



हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कालाष्टमी
मनाई जाती है, इस दिन भैरवनाथ की पूजा अचूक मानी गई है.


ऐसे में काल भैरव जयंती और कालाष्टमी पर इमरती का भोग
लगाकर, गरीबों में बांटें, मान्यता है इससे ग्रह दोष खत्म होते हैं.