काला कुत्ता किसका प्रतीक है?



धार्मिक ग्रंथों के अनुसार काला कुत्ता काल भैरव का वाहन है



लेकिन खास बात यह है कि काल भैरव अपने वाहन यानी कुत्ते पर बैठते नहीं है



लेकिन काला कुत्ता हमेशा उनके साथ रहता है



काल भैरव का स्वरूप उग्र है ,और कुत्ते को भी उग्र पशु के रूप में देखा जाता है



कुत्ता कभी भय नहीं रखता. वह न तो रात के अंधेरे से डरता है और न ही शत्रुओं से



लेकिन अगर कोई उसपर हमला करे तो वह उससे अधिक उग्र होकर हमला करता है



साथ ही कुत्ते को तेज बुद्धि, स्वामी के पूर्ण वफादार और रक्षा करने वाला एक पशु माना जाता है



कुत्ते में बुरी आत्माओं और नकारात्मक शक्तियों से भी रक्षा करने की क्षमता होती है



काल भैरव के साथ काले कुत्ते का होना उनके रक्षक और संरक्षक रूप को दर्शाता है