कैसे पता करें घर में वास्तु दोष है? पैसा आने पर भी जमा नहीं हो पा रहा है, तो यह वास्तु दोष का लक्षण हो सकता है घर का वास्तु दोष जांच करनी है तो, फ्लैट के मुख्य द्वार पर बाहर की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं कम्पास को अपने हाथ में सीधा पकड़ें और सुई के स्थिर होने तक प्रतीक्षा करें इससे वस्तु दोष का पता चल जाएगा अगर किचन कि दिशा सही न हो तब वस्तु दोष उत्पन्न होता है वस्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में ही होना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता तब वस्तु दोष उत्पन्न हो जाती है घर में बेचैनी या असामंजस्य की भावना घर में वास्तु दोष का पहला संकेत है अंदर के तापमान में अचानक गिरावट या उछाल भी एक प्रमुख संकेत है हवा और ऊर्जा के प्रवाह में असंतुलन भी वस्तु दोष का लक्षण है वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि घर में समय-समय पर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है तो वस्तु दोष का लक्षण है