काला जादू का नाम सुनते ही डर पैदा होने लगता है.



काला जादू एक ऐसी कला है जिसके जरिए एक व्यक्ति
किसी दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकता है.


शास्त्रों के अनुसार ऊर्जा का सकारात्मक इस्तेमाल होता है
तो इसका नकारात्मक उपोग भी है.


जिस व्यक्ति पर काला जादू किया जाता है उसका स्वंय पर
काबू नहीं रहता.


ये व्यक्ति के जीवन को अधिकतर तौर पर मानसिक परेशानी
देता है. साथ ही शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रभावित करता है.


जैसे हम अचानक चौराहे पर एक खोपड़ी देख लें और फिर
उसके बाद अचानक आपके जीवन में कुछ अशुभ घटना घट जाए.


तो ऐसे में मामले में व्यक्ति अपने मन पर कंट्रोल नहीं कर पाता, और
उस अशुभ घटना का कारण रास्ते में दिखी खोपड़ी को मानने लगता है.


मान्यता है कि अगर आप आध्यात्मिक साधना के रास्ते पर हैं.
ईश्वर में विश्वास करते हैं, इंद्रियों पर कंट्रोल है तो काला जादू से बच सकते हैं.


Thanks for Reading. UP NEXT

तुला राशि पर शनि मेहरबान क्यों रहते हैं ?

View next story