जादू दुनियाभर के लगभग हर हिस्से में होता है.

लेकिन पवित्र कुरान में जादू-टोना की अनुमति नहीं दी गई है.

कुरान में जादू को लेकर अल्लाह का कहना है कि

कुरान जादू को मना नहीं करता और ना ही सजा का प्रावधान है.

जादू को उन पापों में एक माना जाता है, जो नर्क में ले जाता है.

कुरान की आयत 2:102 में अलौकिक प्राणी द्वारा प्रकट हुए जादू का वर्णन है.

सूरह अल-इसरा के अनुसार कुरान खुद ही श्रोताओं को जादुई आशीर्वाद देता है.

लेकिन इस्लाम काला जादू की पूरी तरह से निंदा करता है.