बुरी नजर से बचने के लिए कई तरह के उपाय, टोटके
किए जाते हैं. कोई काला धागा पहनता है तो कोई टीका लगाता है.


कहते हैं व्यक्ति को देखने के बाद किसी के मन में नेगेटिव तो
किसी के मन में पॉजिटिव विचार आते हैं.


जब व्यक्ति नेगेटिव होकर किसी को देखता है तो उसके आसपास
भी नेगेटिव औरा बनता है और व्यक्ति उससे प्रभावित हो जाता है.


व्यक्ति नकारात्मक दृष्टि से देखता है तो इस ऊर्जा के प्रभाव से
बच्चे या किसी भी व्यक्ति की सेहत या जीवन प्रभावित होता है.


काले रंग एकाग्रता को भंग करता है. यही वजह है कि बुरी नजर
से बचने के लिए काला टीका लगाया जाता है.


काला रंग देखते ही विचारों में भटकाव होने लगात है.
इससे नेगेटिव एनर्जी का औरा नहीं बनता.


बच्चे को काला टीका लगाने या काला धागा बांधते हैं,
तो बुरी नजर से विद्युत चुंबकीय विकिरण प्रभावित नहीं होता.


यही कारण है कि बच्चों के माथे पर काला टीका लगाया जाता है.
काले रंग का धागा भी बांधा जाता है.