हिंदू धर्म में कलश का बहुत महत्व है.



इसे हर धार्मिक कार्य में रखा जाता है.



कई बार लोगों की असावधानी या जल्दीबाजी में जल का कलश या लोटा गिर जाता है.



मान्यता है कि ऐसा होना एक अशुभ संकेत हैं.



अगर ऐसा होता है, तो इसका अर्थ है कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हो गए हैं.



ऐसा होना किसी ना किसी बात का संकेत देता है.



आपकी किसी गलती की वजह से पूर्वज या भगवान आपसे नाराज हो सकते हैं.



उनसे क्षमा मांगे.



इसके बाद हमे उन्हें प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए.