हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य के दौरान कलावा बांधा जाता है.



हिंदू धर्म में कलावा बांधने के नियम बताए गए हैं.



पुरुषों, महिलाएं और कुंवारी कन्याओं सभी के लिए नियम अलग हैं.



पुरुषों और अविवाहित लड़कियों को दाएं हाथ में कलावा बांधना चाहिए.



विवाहित महिलाओं को बाएं हाथ में कलावा बांधना शुभ माना जाता है.



कलावा बांधते समय मुट्ठी बंधी होनी चाहिए और दूसरा हाथ सिर पर होना चाहिए.



कलावा किसी पंडित या पुरोहित से बांधना शुभ होता है.



कलावा बांधते समय मंत्रों का जाप अवश्य होता है, तब इसे बांधने का असर होता है.



कलावा बंध जाने के बाद हाथ में रखी दक्षिणा उस व्यक्ति को भेंट में देनी चाहिए जिसने कलावा बांधा है.