पूजा पाठ में कपूर जरुर इस्तेमाल किया जाता है, इससे
आरती करने पर देवी-देवता जल्द प्रसन्न होते हैं.


धार्मिक मान्यता है कि जेब में भी कपूर रखने से नेगेटिव
एनर्जी दूर होती है. बुरी शक्तियां आसपास नहीं भटकती.


किसी शुभ कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं तो कपूर साथ
रखें, कहते हैं इससे काम में सफलता मिलती है.


कपूर शुक्र का प्रतिनिधित्व करता है, ऐसे में जो लोग कपूर
जेब में रखते हैं उनके रिश्तों में मिठास बनी रहती है.


कपूर की सुगंध मन को शान रखती है और तनाव दूर करती है.
ऐसे में जेब में कपूर का छोटा सा टुकड़ा रखें.


मान्यता है कि पर्स में कपूर रखने से धन टिकने लगता है,
खर्चों पर लगाम लगाने के लिए ये उपाय कारगर है.


लंबे समय से नौकरी के लिए परेशान हैं तो एक रुमाल में कपूर
बांधकर अपनी वर्क डेस्क पर रखें. इससे जॉब संकट खत्म होता है.


अगर आपको पितृ दोष या सर्प दोष है तो पर्स में कपूर रखना चाहिए.
इससे इन दोषों के दुष्प्रभाव में कमी आती है. ऐसी मान्यता है.