कपूर और लौंग दोनों को ही औषधी के रूप में उपयोग में
लिया जाता है. इन्हें दीपक में जलाने से लाभ होता है.


दीपक में लौंग और कपूर जलाने से घर की
नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.


पूजा के दौरान कपूर के साथ 5 लौंग को जलाने से घर
के क्लेश मिटते हैं, सुख-शांति का वास होता है.


ज्योतिष के अनुसार लौंग को जलाने से राहु-केतु
और शनि का अशुभ प्रभाव कम होता है.


शनिवार की शाम दीपक में लौंग जलाने से शनि के
दुष्प्रभाव में कमी आती है.


लौंग का जलते दीपक में होना आपके चारों ओर सकारात्मक
ऊर्जा का संचार करता है.


स्टील के दीपक में लौंग और कपूर जलाने से वास्तु दोष
लगता है.


कपूर और लौंग को जलाने के लिए हमेशा पीतल के दीपक
का इस्तेमाल करें. ये शुभ होता है.