भारत को नदियों की भूमि कहा जाता है.

हिंदू धर्म में तो नदियों को पवित्र और पूजनीय माना गया है.

लेकिन भारत में एक ऐसी नदी है, जिसे छूने से भी लोग डरते हैं.

इस नदी का नाम है कर्मनाशा नदी, जिसे लेकर लोगों के बीच अजीब सा डर है.

आइये जानते हैं कर्मनाशा नदी से जुड़े रहस्यों के बारे में.

पौराणिक कथानुसार कर्मनाशा नदी में एक श्राप लगा हुआ है.

मान्यता है कि इस नदी का जन्म त्रिशंकु नामक राजा के लार से हुआ है.

कहा जाता है कि इस नदी में स्नान करने से पुण्य नष्ट हो जाते हैं.

इसलिए डर से लोग कर्मनाशा नदी के पानी को भी नहीं छूते.