हिंदू कैलेंडर का 8वां महीना कार्तिक मास जल्द ही शुरु होने वाला है.



हिंदू धर्म में इस माह को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.



इस माह में विष्णु जी चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं.



इसी माह से मांगलिक कार्य शुरु हो जाते हैं.



साल 2024 में कार्तिक माह की शुरुआत 18 अक्टूबर 2024 से हो रही है.



कार्तिक माह 15 नवंबर, 2024 तक चलेगा.



इस माह में स्नान का बहुत महत्व होता है.



वहीं इस माह में तुलसी जी की उपासना की जाती है और सुबह शाम दीपक जलाया जाता है.



इस माह में विष्णु पूजा के साथ-साथ तुलसी पूजा का भी बहुत महत्व हैं.