कार्तिक माह में विष्णु जी जल में निवास करते हैं
इसलिए इस माह में गंगा स्नान का विशेष महत्व है.


कार्तिक के पूरे 1 महीने तक जो सूर्योदय से पूर्व स्नान
करते हैं उसके सारे पाप जुल जाते हैं. मोक्ष मिलता है.


कार्तिक स्नान करने वालों को उड़द, मूंग और मसूर की
दाल चना दाल, बैंगन और करेला नहीं खाना चाहिए.


कार्तिक नहाने वालों को भूलकर भी तामसिक भोजन
लहसून-प्याज से युक्त खाना नहीं ग्रहण करना चाहिए.


मांस मदिरा आदि का सेवन भी नहीं करना चाहिए.



कार्तिक माह में पूरे माह स्नान नहीं कर पाएं हो तो
कार्तिक पूर्णिमा पर ये शुभ कार्य कर लें.


मान्यता है कार्तिक पूर्णिमा पर गंगाजल से स्नान करने पर
पूरे माह स्नान करने के समान फल मिलता है.


इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर 2024 को है.