कर्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान बाद करें पूजा



हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है



इस दिन गंगा स्नान करने से पूरे वर्ष गंगा स्नान करने का फल मिलता है



गंगा स्नान के बाद मंदिर और सरोवर में दीपक जलाएं



इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा करें



भगवान के मंत्रों का जाप विशेषकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें



इसके अलावा इस दिन भगवान शिव की भी पूजा करें



मंदिरों, तुलसी के पौधों के पास दीप जलाए



गंगा आदि पवित्र नदियों में दीप दान करना चाहिए



रात के समय चंद्रमा की पूजा करें