चारो धामों में से एक केदरनाथ मंदिर का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है



हर साल यहां भक्तों का तांता लगता है.



जानते हैं कब बंद होंगे केदरनाथ मंदिर के कपाट



श्री केदरनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 3 नवंबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद हो जाएंगे



4 नवंबर को डोली रामपुर से प्रस्थान करके फाटा और नारायण कोटी होते हुए गुप्तकाशी जाएगी



कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली अपनी शीतकालीन गद्दीस्थल की ओर जाएगी



केदरनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद 5 नवंबर को उनकी चल-विग्रह डोली भक्त अपने कंधे पर उठाकर ले जाएंगे



इसके बाद चल-विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्र्वर मंदिर पर प्रस्थान करेगी



फिर भगवान केदरनाथ की डोली को परंपरागत उपासना के साथ गद्दी स्थल पर विराजित किया जाएगा