खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाले हैं,
इसकी समाप्ति 14 जनवरी 2025 को होगा.


खरमास का एक महीना पूजा, पाठ, दान करने के लिए
सबसे खास है, इससे अमोघ फल की प्राप्ति होती है.


खरमास में किया गया दान तीर्थ दर्शन करने के
समान पुण्य देता है.


इस एक महीने में तिथि अनुसार हर दिन दान करने से
मान्यता अनुसार फल प्राप्त होते हैं.


खरमास में प्रतिपदा तिथि पर घी, द्वितीया पर सोना, तृतीया
पर चना, चतुर्थी पर खारक, पंचमी पर गुड़, षष्ठी पर औषधि.


सप्तमी तिथि पर लाल चंदन, अष्टमी पर चावल, नवमी पर केसर
दशमी पर कस्तूरी, एकादशी पर गोरोचन, द्वादशी पर शंख


त्रयोदशी पर मंदिर की घंटी, चतुर्दशी पर सफेद मोती
अमावस्या पर आटा, पूर्णिमा पर दूध का दान करना चाहिए.


मान्यता है खरमास में इन चीजों का दान करने से
पारिवारिक सुख, भाग्य, धन, सम्मान में वृद्धि होती है.