किंग कोबरा यानी नाग के पास नागमणि की कहानियां हम सभी ने सुनी हैं.

कहा जाता है कि जिन नागों की उम्र 100 से अधिक होती है, उनके पास मणि होती है.

अगर सच में नाग के पास मणि होती है तो वो इसे कहां छिपाकर रखते हैं?

किंग कोबरा के पास नागमणि होने का दावा सच है या झूठ आइये जानते हैं.

मान्यता है कि स्वाति नक्षत्र में नाग के मुंह में बारिश की बूंदे गिर जाए तो वह नागमणि बन जाता है.

चलचित्रों में ऐसा दिखाया जाता है कि, नागमणि मिलने के बाद सांप इच्छाधारी बन जाते हैं.

यह भी दिखाया जाता है कि जिन नागों के पास मणि होती है, उसमें अद्भुत-अद्वितीय शक्तियां होती हैं.

यही कारण है कि कई लोग मणि पाने की इच्छा से सांपों की हत्या भी कर देते हैं.

जबकि हिंदू धर्म में सांप देवता समान पूजनीय है और नाग हत्या को पाप माना जाता है.

इसलिए आपको बता दें कि, नागों के पास नागमणि होना सच्चाई नहीं मिथ्या है.

विज्ञान मानता है कि, नाग के सिर पर कोई चमकीली चीज होती है.

अंधेरे में जब नाग की आंखें चमकती है तो लोग उसे नागमणि समझ लेते हैं.