किन्नर किसकी पूजा करते हैं



किन्नर अरावन देवता की पूजा बड़ी ही श्रद्धाभाव से करते है



अरावन को इरावन देव के नाम से भी जाना जाता है



किन्नर अरावन को अपना देवता मानते है



किन्नर सिर्फ अरावन देवता की पूजा ही नहीं , ब्लकि उनसे विवाह भी करते है



किन्नर का एक उत्सब जो 18 दिनों तक चलता है, यह पहली पूर्णिमा से शुरू होती है



इस उत्सव में देश और विदेशों से किन्नर आते हैं



पहले 16 दिन खूब नाच गाना होता है



17वें दिन पंडित द्वारा विशेष पूजा होती है



18वें दिन सारे कूवगम गांव में अरावन की प्रतिमा को घूमाया जाता है



फिर उसे तोड़ दिया जाता है ,इस तरह उत्सव खत्म हो जाता है