किस दिन चूड़ियां पहनना शुभ है, क्या आज पहन सकते हैं



चूड़ियां को बुध और चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है



इनका संबंध वैवाहिक जीवन और सुंदरता से होता है



ताकि उनके पति की उम्र लंबी हो



और इसे पहनने से स्वास्थ्य में सुधार होता है



चलिए बताते हैं सुहागिन महिलाओं को किस दिन चूड़ियां पहननी चाहिए



इसके लिए सप्ताह में शुक्रवार और रविवार का दिन शुभ माना गया है



इसके अलावा कहा जाता है कि मंगलवार और शनिवार के दिन



महिलाओं को नई चूड़ियां नहीं खरीदनी चाहिए



शादीशुदा महिलाओं को नई चूड़ियां एक अच्छे दिन पहननी चाहिए